बाराबंकी: इंजीनियर सुमित हत्याकांड में अब थार स्वामी भी गिरफ्तार
बाराबंकी, अमृत विचार। राजधानी से बाराबंकी आकर इंजीनियर सुमित के परिजन डीएम से क्या मिले, कई बदलाव बुधवार को सामने आ गए। थार स्वामी लाइसेंसी रिवाल्वर समेत पुलिस के हत्थे चढ़ा, तो गिरफ्तारी की सूचना में थार में स्क्रैच लगने पर गोली मारने की बात सिरे से नदारद हो गई। फिलहाल बीच-बचाव कराने के दौरान गोली मारे जाने की बात मजबूती से कायम है। हालांकि पुलिस की थ्योरी में फर्क निकलने के बाद अब घटना के पीछे की और वजहों ने चर्चा में जगह बना ली है।
बताते चलें कि गत 30 मार्च की शाम लखनऊ के नाका थाना अंतर्गत फतेहगंज निवासी सुमित ओझा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शहर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ मार्ग पर केवाड़ी के पास हुई इस घटना में तात्कालिक रूप से दो के झगड़े में बीच-बचाव कराने पर गोली मारने की बात पुलिस ने कही। घटना के एक दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया और दावा किया कि थार में स्क्रैच लगने पर बाइक सवार को गोली मारी गई। इस घटना में नया मोड़ तब आया जब मृतक सुमित की सास अल्पना बाजपेई डिप्टी सीएम से मिलने के बाद बाराबंकी डीएम से मिलीं और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सवाल खड़ा करने के साथ ही कई बिंदुओं को सामने रखा।
जिसके बाद में कहा कि यह रोडरेज नहीं हत्या का सुनियोजित षड़यंत्र है, जिसका खुलासा किया जाए। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने इस हत्याकांड में थार के मालिक जागेन्द्र गोस्वामी निवासी गढ़ी सफेदाबाद को दबोच लिया जबकि पुलिस के अनुसार जागेन्द्र का इस कांड में दूर-दूर तक कहीं नाम नहीं था। इसके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुआ। बता दें कि इस मामले में पूर्व में पकड़ा गया सत्येन्द्र थार स्वामी जागेन्द्र का सगा भाई व गोण्डा निवासी अनूप रिश्ते में भांजा है।
खास बात यह कि पुलिस अब थार में स्क्रैच लगने के दावे से पीछे हटती नजर आ रही, वहीं थार चालक व टेम्पो चालक के मध्य ओवरटेकिंग करने को लेकर कहा-सुनी होने के दौरान सुमित के बीच-बचाव कराते समय थार चालक द्वारा पिस्टल निकालकर फायर करने की बात बदस्तूर कायम है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि थार स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: कपलिंग टूटने से दो भागों में बंटी बेगमपुरा एक्सप्रेस, 500 मीटर बिना बोगियों के दौड़ता रहा इंजन
