बहराइच हिंसा मामले में अब एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, 29 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर
बहराइच, अमृत विचार। महाराजगंज हिंसा मामले में पुलिस अधिकारियों के बाद अब पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरना शुरू हो गया है। हिंसा मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी और राम गांव थाने के 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसमें हेड कांस्टेबल और सिपाही शामिल है। लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों के स्थान पर दूसरे पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
बता दें कि जिले के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में 13 अक्टूबर को एक धार्मिक जुलूस के दौरान हुए बवाल में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। इसके बाद 14 अक्टूबर को आगजनी और वाहन में तोड़फोड़ किया गया था। हिंसा को लेकर सीओ, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज और तहसीलदार पर कार्रवाई हो चुकी है। अब पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने 29 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसपी ने हरदी थाने के 14 और राम गांव थाने के 15 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए लाइन में आमद दर्ज कराने के निर्देश किया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइन के 13 पुलिस कर्मियों को हरदी और 16 को राम गांव थाने में तैनाती मिली है।
यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा