Budaun: जीएसटी की जांच पूरी, 15 लाख रुपये की टैक्स चोरी मिली 

Budaun: जीएसटी की जांच पूरी, 15 लाख रुपये की टैक्स चोरी मिली 

बदायूं अमृत विचार: सेल्स टैक्स विभाग ने पटाखा व्यापारी के यहां से 15 लाख जीएसटी चोरी पकड़ी है। जिससे जमा करा लिया गया है। रविवार को जीएसटी के अधिकारी व्यापारी के गोदाम पर डेरा जमाए रहे। देर रात तक कार्रवाई करने के बाद अधिकारियों ने टैक्स की धनराशि जमा कराई है। 

कस्बा उझानी के पटाखा व्यापारी कृष्णा ट्रेडर्स के यहां पर सेल्स टैक्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर विकास मिश्रा ने रविवार की दोपहर को छापा मारा था। जीएसटी विभाग को जानकारी मिली थी। पटाखा व्यापारी द्वारा करीब एक करोड़ से अधिक का माल खरीदा है, लेकिन कम की खरीद दिखाई गई है। 

जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने पटाखा व्यापारी की लेखा पुस्तिका का बारीकी से अध्ययन किया तो पता चला कि उसने करीब 83 लाख से अधिक के पटाखा खरीदे हैं। जिसमें 65 लाख का माल बिक्री कर दिया। खरीद और बिक्री से संबंधित अभिलेख जीएसटी की टीम खंगालती रही। इसके बाद व्यापारी पर 15 लाख जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ। जिसे अधिकारियों ने मौके पर ही जमा करा लिया। इसके बाद टीम बरेली  लौट गई। 

पटाखा व्यापारी के बरेली जीएसटी टीम द्वारा की गई कार्रवाई की किसी को कानों कान खबर तक न लग सकी। यहां तक कि बरेली से आए अधिकारियों ने स्थानीय विभाग के अधिकारी को भी जानकारी नहीं होने दी गई। सेल्स टैक्स के असिस्टेंट  कमिश्नर विकास मिश्रा ने बताया कि पटाखा व्यापारी ने 83  लाख का माल खरीदा था। जिसे बिक्री भी कर दिया। गोदाम पर मात्र 18 लाख ही माल मिला। व्यापारी से 15 लाख जीएसटी के जमा कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Budaun: जाति प्रमाण पत्र के लिए रिश्वत में बीयर मांगने वाला लेखपाल निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल

ताजा समाचार

Unnao में BSA ने रोका 90 शिक्षकों का वेतन: लिमिट खर्च न करने पर हुई कार्रवाई, तीन दिन में मांगा गया जवाब
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन के समय में बदलाव: इन 14 ट्रेनों के नंबर भी बदले, पहले ट्रेन के आने से यात्रियों को होगी सुविधा
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' की बॉक्स ऑफिस पर धूम, वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1799 करोड़ रुपये की कमाई की 
14 ट्रेनों के बदले नंबर, बदल दिया कानपुर-लखनऊ मेमू ट्रेन का समय
कानपुर के बेला रेस्टोरेंट में छेड़छाड़ के अरोपी से पलटी महिला, पुलिस से बोली- धक्का मुक्की हुई थी...गुस्से में आरोप लगा दिया था
2025 में एक्शन, थ्रिलर और नॉनस्टॉप कॉमेडी से भरी फिल्में धूम मचाने के लिए तैयार