लखनऊ के पैरा शटलर अबू हुबैदा ने जीते दो कांस्य, जापान ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप

लखनऊ के पैरा शटलर अबू हुबैदा ने जीते दो कांस्य, जापान ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप

लखनऊ, अमृत विचार: जापान ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में लखनऊ के पैरा शटलर अबू हुबैदा ने दो कांस्य पदक अपने नाम किए। उन्होंने पुरुष युगल में प्रेम कुमार आले के साथ और मिश्रित युगल में स्विट्जरलैंड की सिथिया माथेज के साथ कांस्य पदक हासिल किए। 

अबू ने लंबे समय के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर की किसी प्रतियोगिता में एक साथ दो पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। अबू अब अगले महीने बहरीन में होने वाली पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप उतरेंगे। यहां पर उनका लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है। इसके लिए वे कड़ी तैयारी कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता दिसंबर माह में खेली जाएगी। अबू ने बताया कि जापान ओपन में मिली सफलता अपने दादा को समर्पित की, जिनका लंबी बीमारी के चलते बीते 14 अक्टूबर को निधन हो गया था। भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के चीफ कोच और पदमश्री अवॉर्डी गौरव खन्ना ने बताया कि जापान ओपन में भारतीय शटलरों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए छह स्वर्ण, नौ रजत और नौ कांस्य पदक जीते।

यह भी पढ़ेः लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती रखीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, सोने-चांदी की मूर्तियों की बढ़ी डिमांड