बरेली में बेकाबू पुलिस, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हटे अवैध ऑटो और टैक्सी स्टैंड

बरेली में बेकाबू पुलिस, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हटे अवैध ऑटो और टैक्सी स्टैंड

बरेली, अमृत विचार: शहर में पुलिस की मिलीभगत से अवैध ऑटो और टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं। वाहनों में बीच सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरने से जाम लगता है लेकिन इससे पुलिस को फर्क नहीं पड़ता है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी अवैध स्टैंड नहीं हटाए जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने भी शुक्रवार को अवैध स्टैंड हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा।

एसपी यातायात के कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर चौपुला पुल के नीचे भी पुलिस की मिलीभगत से अवैध टैक्सी स्टैंड बना लिया गया, जिससे आए दिन जाम लगता है। पुल के नीचे से ईको कार बदायूं के लिए चलती हैं। इसके अलावा पीले रंग के ऑटो और हरे रंग के टेंपो भोजीपुरा, बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी, शीशगढ़ के चलते हैं। सूत्रों के मुताबिक यहां पर अवैध स्टैंड चलाने वाला रोजाना एक ऑटो से 100 रुपये और एक ईको चालक से 150 रुपये लेता है। 

इसके अलावा चौपुला पुल पर भी खड़े होकर सवारियां बैठाई जाती हैं, जिससे जाम लगता है। यही हाल बदायूं रोड पर गन्ना मिल के सामने का है। यहां से देहात क्षेत्र के अलीगंज, बिनावर, भमोरा, देवचरा, बल्लिया, सिरौली, अखा, बिशारतगंज आदि स्थानों के लिए वाहन चलते हैं। इन वाहनों से भी अवैध वसूली की जाती है। एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान ने भी शनिवार से अभियान चलाने की बात कही थी लेकिन अभियान नहीं चला।

ई-रिक्शा का रूट भी नहीं हुआ निर्धारित
एसएसपी ने ई-रिक्शा के रूट निर्धारित करने के भी निर्देश दिए थे, कोई रूट निर्धारित नहीं हुआ। ऐसे में त्योहारी सीजन में बाजारों में जगह-जगह जाम लग रहा है। सबसे अधिक जाम नावल्टी चौराहा, चौकी चौराहा, अयूब खां चौराहा और सेटेलाइट पर लगता है। वहीं कई स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगाए गए कैमरे भी बेकार हैं। ऐसी स्थिति में वाहनों के चालान भी कम हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: तांत्रिक के घर से मिले साढ़े अठारह लाख रुपये, पुलिस ने बिना मजिस्ट्रेट के कराई गिनती

ताजा समाचार

महाराष्ट्र चुनाव: शरद पवार ने भाजपा पर किया तीखा प्रहार, कहा- सत्ता में बैठे लोगों ने नहीं हल की जनता की समस्या
बंद पिंक टॉयलेट चलाएंगी समूह की महिलाएं, पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में चालू किए जाएंगे 38 टॉयलेट
अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा
अयोध्या : कनक और सरयू में मनी देव दीपावली, जगमग हुई बच्चों की प्रतिभा 
Saharanpur News: लोहे के तवे से वार कर शौहर ने बीबी को उतारा मौत के घाट, मदद को चिल्लाती रहीं बेटियां
मुरादाबाद : भाजपा के दबाव में संभल जिलाध्यक्ष विजय शर्मा पर दर्ज हुई फर्जी रिपोर्ट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लगाया आरोप