Chitrakoot Murder: पिता ने पांच साल के बेटे की कुल्हाड़ी से काट दी गर्दन...खुद को कमरे में बंद कर लगाई आग

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

चित्रकूट, मऊ, अमृत विचार। नृशंसता और हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक ग्रामीण ने सोमवार की भोर अपने मासूम बच्चे का गला कुल्हाड़ी से काटकर धड़ से अलग कर दिया। बच्चे की मां और भाई बहन चिल्लाते रहे पर उस पर कोई असर नहीं हुआ। 

इसके बाद पुलिस के सामने उसने खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। किसी तरह आग बुझाकर उसे बाहर निकाला गया। आरोपी के पिता की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दिल दहलाने वाली यह घटना मऊ थाने के दुबारी गांव की है। यहां के निवासी नत्थू निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पुत्र राजकुमार ने अपने पांच वर्षीय बेटे सत्यम की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी है। इसके बाद कमरे में आग लगा दी। किसी तरह आग बुझाई गई। पुलिस ने नत्थू की तहरीर पर आरोपी राजकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि राजकुमार का पत्नी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद आवेश में आकर उसने अपने बेटे की हत्या कर दी। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में कई सवालों के नहीं मिलने जवाब: पुलिस ने कहा- एकता और विमल के बीच संबंध नहीं बोल सकते...ट्रस्ट था

संबंधित समाचार