कानपुर सेंट्रल के आसपास हॉस्पिटल, थानों की सूची बनाने में जुटी जीआरपी: महाकुंभ के मद्देनजर पूरी तैयारियां
थाना प्रभारियों एवं एसीपी के मोबाइल नंबर, कार्यालय पता नोट हो रहा
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ 2025 के मद्देनजर एसएसपी रेलवे ने कानपुर सेंट्रल की सुरक्षा को लेकर जीआरपी प्रभारी से महत्वपूर्ण जानकारियां मांगी हैं। इनमें स्टेशन के आसपास सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों की संख्या और लोकेशन तथा उपलब्ध इलाज की सुविधाओं के साथ जीआरपी कानपुर क्षेत्र में थानों, पुलिस चौकियों की संख्या बतानी है।
इसी तरह जीआरपी सेंट्रल के आसपास स्थित थाने और एसीपी कार्यालय बताने हैं। सेंट्रल स्टेशन के जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया परिवहन की कितनी बसें महाकुंभ पर चलेंगी। कौन-कौन से बस अड्डे हैं और वहां कितनी बसों और यात्रियों का आवागमन है, जैसी जानकारी भी जुटाई जा रही है।
संदिग्ध यात्रियों की तलाशी, पूछताछ
दीपावली, छठ पूजा त्योहार को देखते हुए शनिवार को सप्तक्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण, स्वर्णशताब्दी, गोमती, मुरी, संगम, ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में संदिग्ध यात्रियों के बैग की तलाशी ली गई। 5 यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई।
बच्चो को टोल फ्री नंबरों की जानकारी दी
जीआरपी प्रभारी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल हरबंस मोहाल में महिलाओं / बालिकाओं/ बच्चों को सरकार के विभिन्न टोल फ्री नंबरों की जानकारी दोकर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
ये भी पढ़ें- कानपुर के कृष्णा इंस्टिट्यूट में लगी भीषण आग: कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना, दमकल की गाड़ी मौके पर