अमरोहा : उत्पीड़न से तंग परिवार ने लगाया पोस्टर, पलायन करने की दी चेतावनी

अमरोहा : उत्पीड़न से तंग परिवार ने लगाया पोस्टर, पलायन करने की दी चेतावनी

मंडी धनौरा/अमरोहा, अमृत विचार। क्षेत्र के एक गांव में दूसरे समुदाय के लोगों के उत्पीड़न से परेशान एक परिवार ने पलायन करने की चेतावनी दी है। पीड़ित परिवार ने अपने घर की दीवार पर इससे संबंधित पोस्टर भी चस्पा कर दिया। इसकी सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को समझाया।

क्षेत्र के गांव पारा खालसा निवासी ग्रामीण ने शुक्रवार को अपने घर के बाहर पलायन करने का पोस्टर चस्पा कर दिया। पोस्टर में उसने दूसरे समुदाय के लोगों के अत्याचार से परेशान होकर परिवार के साथ पलायन करने की बात लिखी है। ग्रामीण का आरोप है कि 20 अक्टूबर की रात गांव निवासी दूसरे समुदाय के 5 लोगों ने घर के बाहर सो रहे उसके बेटे को लाठी-डंडों से पीटा था। घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। बताया कि इस संबंध उसने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब आरोपी उसे व उसके परिवार को परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों के उत्पीड़न से परेशान होकर उसने गांव से पलायन करने का पोस्टर चस्पा किया है। इसकी जानकारी होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डींगरा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को समझाकर शांत कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पूरा विवाद प्रेम प्रसंग के पुराने मामले से जुड़ा है। मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : बदमाशों ने राशन डीलर को मारी गोली, हालत गंभीर