संभल : नायब तहसीलदार की जमानत दिल्ली की कोर्ट से अर्जी खारिज

संभल : नायब तहसीलदार की जमानत दिल्ली की कोर्ट से अर्जी खारिज

संभल, अमृत विचार। संभल जिले की चंदौसी तहसील में तैनात दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसे नायब तहसीलदार की जमानत अर्जी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से खारिज हो गई है। ऐसे में नायब तहसीलदार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नायब तहसीलदार मेडिकल लीव पर रहे हैं।

हाथरस की सादाबाद तहसील क्षेत्र निवासी दीपक जुरैल चंदौसी तहसील में नायब तहसीलदार पद पर तैनात थे। उनकी शादी पिछले वर्ष 2 दिसंबर को दिल्ली के तिमारपुर निवासी विशु के साथ हुई थी। कुछ दिन बाद दोनों के बीच संबंध खराब रहने लगे। पत्नी ने नायब तहसीलदार के खिलाफ दिल्ली में दहेज उत्पीड़न के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बीच नायब तहसीलदार ने भी 26 मई को चंदौसी में पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि 25 मई को वह घर पहुंचे तो पत्नी ने गाली गलौज कर मारपीट की। इससे उनके हाथ और माथे पर चोट लग गई थई। आरोप है कि पत्नी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। इस बीच नायब तहसीलदार ने दहेज उत्पीड़न मामले में राहत के लिए दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की। गुरुवार को अदालत ने उस जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार दीपक जुरैल संभल जिले से भी गायब चल रहे हैं। एडीएम प्रदीप वर्मा ने कहा कि उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन इतना पता है कि वह मेडिकल लीव पर हैं।

ये भी पढ़ें - संभल में पुलिस टीम से मारपीट, वर्दी फटने के साथ सिपाही घायल...महिलाओं सहित कई को हिरासत में लिया