पीलीभीत: पुत्तन आतिशबाज की दुकान पर छापा, जानिए कितना पड़ा जुर्माना
पीलीभीत, अमृत विचार। दिवाली नजदीक आते ही जीएसटी टीम सक्रिय हो गई है। शहर में आतिशबाजी का कारोबार करने वाले पुत्तन आतिशबाज की दुकान पर बरेली से आई तीन सदस्यीय टीम ने छापा मारा। काफी देर चली पड़ताल के दौरान टीम को अनिमिताएं मिली। करोड़ों के स्टॉक की खरीद और बिक्री में हेराफेरी सामने आई। टीम ने कारोबारी पर 10 लाख रुपये का जुर्माना डाला है। साथ ही पिछले बिलों का आकलन कर मामले की पड़ताल की जा रही है। जीएसटी की छापेमारी के बाद अन्य कारोबारियों की भी बेचैनी बढ़ गई है।
मामला गुरुवार देर शाम का है। बरेली जीएसटी कार्यालय से आए डिप्टी कमिश्नर अनिरुद्ध सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला और राज्य कर अधिकारी आर बी शर्मा ने टीम के साथ रोडवेज के समीप स्थित पुत्तन आतिशबाज ट्रेडर्स की दुकान पर छापा मारा। जांच में सामने आया कि कारोबारी के द्वारा विगत वर्षो में करीब 2.15 करोड़ से अधिक के पटाखों की खरीद दिखाते हुए मात्र 1.2 करोड़ की बिक्री दिखाई है। जिसके एवज मे मात्र 17 हजार रुपये कर नकद में जमा किया है। अन्य को आईटीसी से किया गया था। जांच में जीएसटी की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट के अनुसार कारोबारी की दुकान से 10 लाख का स्टॉक मौजूद मिला। शेष की बिक्री होना पाया गया, लेकिन इस रकम को पत्रों में घोषित नहीं किया गया। इतना ही नहीं लोकल अपंजीकृत पटाखा निर्माताओं से माल की खरीद करते हुए बिना बिल जारी किए माल की बिक्री होने पाया गया। जोकि कर चोरी के दायरे में आता है। पोर्टल के अनुसार एक करोड़ का स्टॉक गोदाम में होना चाहिए था। मगर मौके पर सिर्फ 10 लाख का ही माल था। प्रथम दृष्यता कर चोरी का मामला सामने आने पर टीम ने कारोबारी पर 10 लाख रुपये का बाउंड जब्त किया है। साथ ही अन्य बिल और कर चोरी का आकलन करने के लिए टीम अपने साथ दुकान का रिकॉर्ड लेकर बरेली लौट गई। छापेमारी से अन्य कारोबारियों में खलबली मची हुई है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: यलो स्कीम लागू होते ही संवेदनशील इलाकों में मुस्तैद हुई पुलिस, सड़कों पर दौड़े अफसर