रामपुर : यतीमखाना बस्ती मामले में सुनवाई टली

रामपुर : यतीमखाना बस्ती मामले में सुनवाई टली

रामपुर, अमृत विचार। यतीमखाना बस्ती मामले में विवेचक के नहीं आने के कारण शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 5 नवंबर को सुनवाई होगी। सपा शासनकाल में तोपखाने के पास बनी यतीमखाना बस्ती पर बुलडोजर चलवाकर मकानों को गिरा दिया था। इसमें सपा नेता आजम खां समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में चल रही है। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि विवेचक राज कुमार शर्मा के नहीं आने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 5 नवंबर को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें - रामपुर : युवक की गोली मारकर हत्या करने में चार लोगों को आजीवन कारावास