संभल : शोहदों के डर से छात्रा ने स्कूल छोड़ा, पुलिस को दी तहरीर

संभल : शोहदों के डर से छात्रा ने स्कूल छोड़ा, पुलिस को दी तहरीर

संभल, अमृत विचार। ऐचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र में दो दूसरे समुदाय के युवक ने खेत पर पशुओं के लिए चारा काट रही छात्रा को पकड़ कर जबरदस्ती साथ ले जाने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी भाग गया। छात्रा का आरोप है कि दो शोहदों सके परेशान होकर उसने दो माह पहले स्कूल जाना छोड़ दिया था।

क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शुक्रवार को थाने में पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि एक गांव निवासी दूसरे समुदाय का युवक व एक अन्य युवक इंटर कॉलेज में पढ़ने आते-जाते समय छात्रा को देखकर फब्तियां कसकर अपने प्रेमजाल में फंसाना चाहते थे। इसका छात्रा ने विरोध किया तो दोनों युवकों ने किसी को बताने पर उसे व उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। छात्रा का कहना है कि उसने किसी को यह बात नहीं बताई और डर की वजह से स्कूल जाना बंद कर दिया। शुक्रवार सुबह 8 बजे छात्रा खेत पर चारा काट रही थी। तभी दूसरे समुदाय का युवक भी जंगल में पहुंच गया और पीछे से पकड़कर छात्रा को साथ लेकर जाने के लिए जबरदस्ती करने लगा। विरोध करते हुए छात्रा ने शोर मचा दिया। इसके बाद आरोपी युवक धमकी देकर भाग गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीश्चंद्र ने बताया कि इस तरह की घटना अभी संज्ञान में नहीं है। ऐसी घटना हुई है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - संभल : पुलिस कर्मियों से मारपीट में 6 पर रिपोर्ट, पिता-पुत्र गिरफ्तार