शाहजहांपुर: तिलहर में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन

निरस्त धान खरीद पंजीकरण आवेदन को पोर्टल पर सत्यापित किए जाने का विरोध

शाहजहांपुर: तिलहर में लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन

तिलहर, अमृत विचार। निरस्त धान खरीद पंजीकरण आवेदन को बिना लेखपाल की रिपोर्ट के पोर्टल पर सत्यापित किए जाने के विरोध के बीच पांच लेखपालों पर एक पक्षीय विभागीय कार्रवाई किए जाने पर लेखपालों का गुस्सा भड़क गया। लेखपालों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अंकुर चौधरी के नेतृत्व में तहसील परिसर में बाला जी मंदिर पर धरना देकर बैठे लेखपालों ने कहा कि मौजूदा समय में धान खरीद आवेदन सत्यापन के लिए लेखपालों को प्राप्त कराए जा रहे हैं। जिस पर लेखपाल के द्वारा पंजीकृत गाटे की फसल व किसान के नाम का सत्यापन कराया जा रहा है, जिसमें कई बार लेखपाल के द्वारा फर्जी आवेदन निरस्त किए जाने के बावजूद भी एसडीएम के पोर्टल से सत्यापन में निरस्त आवेदनों को सत्यापित किया जा रहा है, साथ ही कई बार फर्जी आवेदन बिना लेखपाल आख्या के सत्यापित किए जा रहे हैं। जिससे वास्तविक किसानों के हक का हनन हो रहा है। लेखपालों ने बताया कि 21 अक्टूबर को एसडीएम कार्यालय स्तर से पांच लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई। लेखपालों ने बताया कि वर्णित आवेदन तथा तथ्यों को छिपाकर लेखपालों के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई की गई, जिसका सभी लोग विरोध करते हैं। इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराकर वास्तविक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और धान कटाई के दौरान बिना एसएमस वाली कंबाइनों को सीज किए जाने की कार्रवाई के दौरान लेखपाल के साथ मजिस्ट्रेट स्तर का अधिकारी मौजूद रहे। अन्यथा कि स्थिति में लेखपाल संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा। प्रथम चरण में तीन नवंबर को भूलेख तहसील तिलहर व्हाट्एस ग्रुप सामूहिक रूप से छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद आगे निर्णय लिया जाएगा। धरना-प्रदर्शन के इस दौरान सौम्या दुबे, अरविंद, बुद्धप्रिय आदि तमाम लेखपाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : गौशाला निर्माण में गोलमाल, रात में ही जांच करने पहुंचे एसडीएम