रोटावेटर से नहीं, किसान को ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला...कानपुर देहात में हत्यारोपी ने कबूला, बोला- शव को फतेहपुर में नहर में फेंक दिया था
कानपुर देहात, अमृत विचार। जुगराजपुर बिठूर गांव से 16 अक्तूबर को लापता किसान रोटावेटर से कटकर घायल हो गया था। आरोपियों ने अपराध छिपाने के लिए किसान पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी और शव को फतेहपुर के बकेवर के पास नहर में फेंक दिया था। इसका खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े बीस हजार के इनामियां ने किया है।
शिवली कोतवाली की बाघपुर चौकी के जुगराजपुर बिठूर गांव की रहने वाली मालती दिवाकर ने पुलिस को बताया था कि पति ओमप्रकाश दिवाकर उर्फ गुड्डू (40) 16 अक्टूबर को पांडव नदी के पास खेत में लाही की बुआई कराने की बात कहकर निकले थे। खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर 17 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसके बाद 19 अक्टूबर को पत्नी मालती ने ट्रैक्टर मालिक कन्हैया मिश्रा व चालक नन्हा यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। तब से उसके पति का कोई पता नहीं चल पाया है।
किसान के कुछ कपड़े के टुकड़े के खेत के पास पड़े मिले थे। आरोप था कि उक्त लोगों ने उसके पति को गायब कर दिया है। बीते सोमवार को लापता किसान का शव थाना बकेवर जिला फतेहपुर की नहर में मिला था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। जबकि एक फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार को शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने इनामियां रत्नेश कुमार उर्फ छोटू त्रिवेदी निवासी ग्राम जुगराजपुर बिठूर थाना शिवली को मैथा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नन्हा उर्फ राजकुमार के रोटावेटर से ओमप्रकाश कट गया था। जब वह अर्ध-मृत अवस्था में था। तब अपराध को छिपाने के लिए उक्त तीनों ने ओमप्रकाश के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी। उसके शव को कन्हैया की कार की डिग्गी में भर कर जनपद फतेहपुर जाकर बकेवर के पास नहर में फेंक दिया था। कोतवाल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।