बिलासपुर : नैनीताल हाईवे किनारे एक बेवफा पति की पत्नी ने की चप्पलों से पिटाई

हाईवे वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

बिलासपुर : नैनीताल हाईवे किनारे एक बेवफा पति की पत्नी ने की चप्पलों से पिटाई
Demo Image.

बिलासपुर, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे किनारे एक बेवफा पति की उसकी पत्नी ने चप्पलों से पिटाई करते हुए जमकर हंगामा किया। पत्नी ने पति को हरिद्वार निवासी एक युवती के साथ घूमते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था। इस प्रकरण को देखने के लिए दर्जनों लोग हाईवे किनारे जमा हो गए थे।

मामला शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे का है। एक युवक हरिद्वार शहर निवासी एक युवती के साथ ई-रिक्शा में घूम रहा था। वह दोनों प्रेमी जोड़े के भांति हाईवे पर टहल रहे थे। इसी बीच दोनों की खबर युवक की पत्नी को लग गई। वह अपने परिजनों को लेकर मौके पर पहुंच गई। उसने धावा बोलते हुए पति को चप्पलों से पीटना शूरू कर दिया। चप्पलों से बेवफा पति की पिटाई होती देख मौके पर राहगीरों सहित स्थानीय नागरिकों की भीड़ लग गई। तमाशा देख रहे लोगों ने बीच-बचाव किया। जिस पर पत्नी ने बताया कि करीब आठ वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था। विवाह के उपरांत उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन, उसका पति कुछ दिनों पूर्व उत्तराखंड के हरिद्वार शहर मजदूरी करने के लिए गया था। वहां उसका प्रेम प्रसंग एक अविवाहित युवती के साथ हो गया। जब उसका पति हरिद्वार से वापस लौटा तो वह वापस नहीं गया। जिस कारण युवती उससे मिलने यहां चली आई। उसे दोनों के एक साथ घूमने की जानकारी मिल गई, तभी उसने मौके पर धावा बोला। उधर, हरिद्वार से आई युवती विवाह की जिद पर अड़ गई। जिसकी वजह से वहां खूब हंगामा हुआ।दोनों महिलाओं में मारपीट तक की नौबत आ गई।  बेवफा पति की करतूत पर परिजनों ने भी जमकर धुनाई लगाई। वहीं, बाद में युवती के परिजनों को इस मामले की सूचना दी गई। मामले को पंचायत के माध्यम से निपटाने की बात की है। जिसकी वजह से घटना से कोतवाली पुलिस को अवगत नहीं कराया गया।

ये भी पढ़ें - रामपुर : सिविल लाइंस क्षेत्र में नोकझोंक के बीच 15 स्थानों से हटवाया अतिक्रमण

ताजा समाचार

Kanpur में 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: अवनीश दीक्षित समेत 13 आरोपियों पर दो चार्जशीट दाखिल, ये दोनों बने मुख्य आरोपी...
दीपावली पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी; Kanpur से इन स्थानों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन...यहां पढ़ें- पूरी खबर
बरेली: चौपुला पुल-अटल सेतु की कनेक्टिंग लेन शुरू
Kannauj: ऑनलाइन मंगाया ओवेन, कुछ महीने में हो गया खराब, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने भुगतान वापस करने का सुनाया फैसला
प्रयागराज :  सार्वजनिक रोजगार से वंचित करने के लिए यांत्रिक दृष्टिकोण अपनाना अनुचित
Bareilly News | Bareilly Gangwar में STF ने पकड़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश। रुपये खत्म होने पर लौटा था