शाहजहांपुर: युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

शाहजहांपुर: युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मदनापुर/शाहजहांपुर, अमृत विचार। बौरी गांव के एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से रस्सी संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि गांव के एक युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

थाना क्षेत्र के गांव बौरी निवासी 19 वर्षीय छोटे लाल चंडीगढ़ में काम करता था। दस दिन पहले वह चंडीगढ़ से अपने घर आया था। गुरुवार की शाम सात बजे वह घर से निकला था। वह रात दस बजे तक घर वापस नहीं आया तो परिवार वालों को चिंता हुई। परिवार वालों ने उसकी तलाश की। गांव के बाहर उसका शव पेड़ से रस्सी के फंदे से लटका मिला। मृतक के भाई अभिषेक ने थाना पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसके भाई का बुधवार की रात आठ बजे शराब पीने को लेकर गांव के एक युवक से विवाद हो गया था। उसके भाई को मारा पीटा था और जान से मारने की धमकी दी थी। उसका आरोप है कि उसके भाई को मारडाला और शव को पेड़ से रस्सी से लटका दिया। उसकी शादी नहीं हुई थी और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच जा रही है।

युवक का शव पेड़ से फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। -प्रयांक जैन, सीओ तिलहर

ताजा समाचार

Kanpur में 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: अवनीश दीक्षित समेत 13 आरोपियों पर दो चार्जशीट दाखिल, ये दोनों बने मुख्य आरोपी...
दीपावली पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी; Kanpur से इन स्थानों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन...यहां पढ़ें- पूरी खबर
बरेली: चौपुला पुल-अटल सेतु की कनेक्टिंग लेन शुरू
Kannauj: ऑनलाइन मंगाया ओवेन, कुछ महीने में हो गया खराब, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने भुगतान वापस करने का सुनाया फैसला
प्रयागराज :  सार्वजनिक रोजगार से वंचित करने के लिए यांत्रिक दृष्टिकोण अपनाना अनुचित
Bareilly News | Bareilly Gangwar में STF ने पकड़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश। रुपये खत्म होने पर लौटा था