लखनऊ: 177 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का हुआ प्रमोशन, बने सहायक Nursing अधीक्षक
लखनऊ, अमृत विचार। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में तैनात 177 सीनियर नर्सिंग ऑफिसर को सहायक नर्सिंग अधीक्षक पद पर प्रमोशन दिया गया है। यह आदेश निदेशक नर्सिंग डॉ. अनीता शर्मा ने शुक्रवार को जारी कर किया है।
प्रमोशन का आदेश जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश राजकीय नर्सेज संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, निदेशक नर्सिंग, संयुक्त निदेशक नर्सिंग और समस्त नर्सिंग अनुभाग को इस पदोन्नति के लिए हृदय से धन्यवाद और आभार जताया है।
उन्होंने कहा है कि नर्सिंग संवर्ग के लिए पदोन्नति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि नर्सिंग संवर्ग के समर्पण और मेहनत का सम्मान भी है। त्योहार के इस मौके पर यह पदोन्नति नर्सिंग संवर्ग के लिए दोगुनी खुशी लेकर आई है।
देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सात शूटर किए गिरफ्तार, पुलिस ने पंजाब और अन्य राज्यों से पकड़ा