Barabanki News : पुरानी पेंशन के लिये शंखनाद रैली निकालकर भरी हुंकार
बाराबंकी, अमृत विचार : पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा शुक्रवार को मोटर साइकिल शंखनाद रैली निकाली गई। शिक्षक व कर्मचारियों के संगठनों के पदाधिकारी जीआईसी ऑडिटोरियम में इकट्ठा हुए और वहां से मोटरसाइकिल शंखनाद रैली निकालकर गन्ना दफ्तर पहुंचे। इस दौरान सभी ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हुंकार भरी। साथ ही गन्ना दफत्र में पुरानी पेंशन बहाली के लिये जिला प्रशासन को अपना ज्ञापन देकर कार्यक्रम का समापन किया।
शंखनाद मोटरसाइकिल रैली में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह, उमानाथ मिश्रा जनपदीय मंत्री, राजेश श्रीवास्तव जनपदीय कोषाध्यक्ष, डॉ. देवेंद्र द्विवेदी जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, किरण विश्वकर्मा, श्याम किशोर बाजपेई, अभिषेक सिंह, जय कुमार मीडिया प्रभारी, उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मराज सिंह, जिला मंत्री राजू धानुक, जिला कोषाध्यक्ष व संयोजक सुधीर कुमार, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष व जिला संयोजक सूरजपाल, लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जिलाध्यक्ष व संयोजक राजेंद्र सिंह और प्रभाष चन्द्र सैनी समेत संगठन के कई पदाधिकारी एवं शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:- Sultanpur News : बृजभूषण का दावा, उप चुनाव वाली सभी सीटें जीतेगी भाजपा