बदायूं : बोलेरो ने ट्रॉली में मारी टक्कर, ट्रैक्टर सवार की मौत, एक घायल
शुक्रवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र में बितरोई मोड़ पर हुआ हादसा
कछला, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर सवार उछलकर ट्रैक्टर के आगे जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
कस्बा कछला निवासी सतीश (49) पुत्र अशर्फी लाल और नन्हें शुक्रवार दोपहर ईंटें लेकर कहीं गए थे। कस्बा में ट्रॉली से ईंटें उतारकर वापस लौट रहे थे। बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित बितरोई मोड़ के पास तेज रफ्तार से आई बोलेरो ने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की सीट पर बैठे सतीश ट्रैक्टर के बोनट पर जा गिरा जबकि नन्हें स्टेयरिंग में जा घुसा। सतीश के सिर में चोट आई। वह लहूलुहान हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल को सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सक ने उन्हें रेफर कर दिया। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए लेकिन तब तक सतीश की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बोलेरो को खड़ा करा लिया है।
ये भी पढ़ें - बदायूं : परिजनों से विवाद के बाद महिला ने खाया विषाख्त पदार्थ, मौत