ईरान : जेल में बंद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को छह महीने और कारावास की सजा 

ईरान : जेल में बंद नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को छह महीने और कारावास की सजा 

दुबई। ईरान के अधिकारियों ने जेल में बंद एवं नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित नरगिस मोहम्मदी को छह महीने और कारावास की सजा सुनाई है। उनके समर्थन में अभियान चला रहे समूह ने यह जानकारी दी। ‘फ्री नर्गिस कोअलिशन’ ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में बताया कि मोहम्मदी को 19 अक्टूबर को ‘अवज्ञा एवं आदेशों का विरोध’ करने के आरोप में छह महीने के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई। 

बयान के मुताबिक मोहम्मदी को यह सजा छह अगस्त को इविन कारागार में एक अन्य राजनीतिक महिला कार्यकर्ता को मृत्युदंड की सजा देने के खिलाफ प्रदर्शन करने पर दी गई है। मोहम्मदी 19वीं महिला नोबेल शांति पुरस्कार विजेता हैं और वह 2003 में मानवाधिकार कार्यकर्ता शिरीन इबादी के बाद दूसरी ईरानी महिला हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है।

मोहम्मदी (52) ईरानी अधिकारियों द्वारा कई बार गिरफ्तार किए जाने और सालों तक कारागार में रहने के बावजूद अपने आंदोलन को जारी रखे हुए हैं। उन्हें कुख्यात इविन कारागार में रखा गया है जहां पर राजनीतिक कैदियों को और उन लोगों को रखा जाता है जिनका पश्चिम से संबंध है। मोहम्मदी 30 महीने से कारागार में हैं और जनवरी में उन्हें 15 महीने और सजा दी गई। ईरानी सरकार ने हालांकि, उनकी अतिरिक्त सजा की अबतक पुष्टि नहीं की है। 

ये भी पढ़ें : भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा वार्ता स्थगित, अब अगले महीने दिल्ली में होगी चर्चा

ताजा समाचार

Kanpur में 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: अवनीश दीक्षित समेत 13 आरोपियों पर दो चार्जशीट दाखिल, ये दोनों बने मुख्य आरोपी...
दीपावली पर रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी; Kanpur से इन स्थानों के लिए चलेगी विशेष ट्रेन...यहां पढ़ें- पूरी खबर
बरेली: चौपुला पुल-अटल सेतु की कनेक्टिंग लेन शुरू
Kannauj: ऑनलाइन मंगाया ओवेन, कुछ महीने में हो गया खराब, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने भुगतान वापस करने का सुनाया फैसला
प्रयागराज :  सार्वजनिक रोजगार से वंचित करने के लिए यांत्रिक दृष्टिकोण अपनाना अनुचित
Bareilly News | Bareilly Gangwar में STF ने पकड़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश। रुपये खत्म होने पर लौटा था