पीलीभीत: ट्रैक्टर से बांधकर खींचे गए गोवंश के शव, प्रधान पुत्र समेत दो पर एफआईआर
पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद की गोशाओं में गोवंशों की दुर्दशा समय-समय पर उजागर होना अब शगल बनता जा रहा है। खामियां पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई का चाबुक भी चलता है, मगर गोवंशों की दुर्दशा पर रोक नहीं लग पा रही है। इधर शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में ट्रैक्टर से मृत गोवंशों को बांधकर खींचा जा रहा है।
हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने वीडियो देवीपुरा गोशाला से जुड़ा होने का बताते हुए थाना दिवस में पहुंचकर डीएम से शिकायत की है। हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न होने की दशा में डीएम कार्यालय के सामने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इधर, सचिव ने गजरौला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
जनपद में 50 से अधिक गोशालाएं हैं। जिसमें करीब छह हजार से अधिक गोवंश सरंक्षित किए गए हैं। गोशालाओं को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह संजीदा हैं। डीएम द्वारा लगातार जनपद की गोशालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उन्हें दुरुस्त कराने एवं लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं।
इन सबके बावजूद गोवंशों की दुर्दशा के मामले में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को भी गोवंशों की दुर्दशा से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ट्रैक्टर से बांधकर मृत गोवंशों को खींच कर ले जाया जा रहा है। वीडियो बनाने वाले ने गोशाला के बाहर खड़े व्यक्ति को प्रधान पुत्र एवं ट्रैक्टर से गोवंशों को खींचकर ले जा रहे व्यक्ति को चालक होना बताया।
बताते हैं कि यह वायरल वीडियो देवीपुरा गोशाला से जुड़ा है और वीडियो हिन्दू महासभा के एक कार्यकर्ता द्वारा बनाकर वायरल किया गया है। वायरल वीडियो को देख हिन्दू महासभा कार्यकर्ता भड़क उठे। आक्रोशित कार्यकर्ता कोतवाली में चल रहे थाना दिवस में पहुंचे और डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई कराने की मांग की।
हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि यदि इस मामले में प्रधान पर एक सप्ताह के भीतर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अखिल भारत हिन्दू महासभा डीएम कार्यालय के सामने आंदोलन करेगी। शिकायती पत्र देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, विपुल पांडेय, सर्वेश कुमार, अनिल कुमार, नरेंद्र श्रीवास्तव, अजय सक्सेना, जितेंद्र मौर्य, मनोज वर्मा, शिवओम राठौर, हृदयेश राठौर आदि शामिल रहे हैं।
प्रधान पुत्र समेत दो पर एफआईआर दर्ज
देवीपुरा गोशाला में ट्रैक्टर से बांधकर गोवंश के शवों को खींचने का वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद कार्रवाई हुई। मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने थाना गजरौला में तहरीर दी। जिसमें बताया कि 14 दिसंबर को उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोशाला की वीडियो क्लिप प्राप्त हुई थी।
जिसमें देवीपुरा गौशाला के केयर टेकर जमुना प्रसाद पुत्र झमन लाल निवासी ग्राम पंचायत करोड़ और प्रधान पुत्र शेर सिंह पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम देवपुरा दिखाई दे रहे हैं। वीडियो क्लिप में चार गोवंशीय पशुओं को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से खींचते हुए ले जा रहे हैं। यह वीडियो क्लिप 12 दिसंबर की बताई जा रही है। उक्त पूरा मामला पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत है। एसओ गजरौला जगदीप मलिक ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दरोगा मनोज कुमार यादव विवेचना करेंगे।
वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। मृत गोवंशों को जिस तरह से सम्मानजनक तरीके से दफनाना चाहिए था, ऐसा नहीं किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मृत गोवंशों को ट्रैक्टर से खींचकर ले जाने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई होगी।- केके सिंह, मुख्य विकास अधिकारी।