कानपुर में अब शहर से हटकर यहां लगेगा थोक पटाखा बाजार...इस बार देशी पटाखे पूरी तरह से प्रतिबंधित

कानपुर में अब शहर से हटकर यहां लगेगा थोक पटाखा बाजार...इस बार देशी पटाखे पूरी तरह से प्रतिबंधित

कानपुर, अमृत विचार। शहर में घनी आबादी वाले क्षेत्र से बाहर दीपावली त्योहार पर थोक पटाखा बाजार सजेगा। यह बाजार बिठूर रोड पर ग्रीन सिटी के पीछे खाली मैदान में लगेगा। थोक और फुटकर पटाखा कारोबारियों को 34 नियम पूरे करने होंगे। इसके बाद ही पटाखे के दुकान लगा सकेंगे।

दीपावली से पहले थोक पटाखा बाजार, नानाराव पार्क, उसके बाद यूनियन क्लब, क्राइस्टचर्च ग्राउंड, वृजेंद्र स्वरूप पार्क और फिर जाजमऊ के अकील कंपाउंड में लगा था। आबादी के बीच थोक पटाखा बाजार लगने से किसी तरह का हादसा होने पर जानमाल की ज्यादा हानि होने की आशंका रहती थी। इसलिए थोक पटाखा बाजार शहर से बाहर किया गया है। 

इस बार थोक पटाखा बाजार बिठूर रोड पर ग्रीन सिटी के पीछे खाली मैदान में लगेगा। वहीं, देशी पटाखे पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे और ग्रीन पटाखे ही प्रयोग करना होगा। चारों जोनों में 549 दुकानों के आए आवेदन पूर्वी इलाके में 94 दुकानों के आवेदन, पश्चिमी जोन में 44, सेंट्रल जोन में 113 और साउथ जोन में 208 आवेदन आए हैं। इनकी जांच चल रही है। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ 36 थोक की दुकानें और 740 फुटकर दुकानें लगवाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Suicide: स्टेटस पर मिस यू पापा…लिखकर दी जान, पिता और दो भाइयों की मौत से था दुखी