मुरादाबाद : AIMIM के प्रत्याशी हाफिज वारिस ने कराया नामांकन, लंबे समय से ओवैसी की पार्टी से जुड़े हैं

मुरादाबाद : AIMIM के प्रत्याशी हाफिज वारिस ने कराया नामांकन, लंबे समय से ओवैसी की पार्टी से जुड़े हैं

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा के उपचुनाव के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट में AIMIM के प्रत्याशी हाफिज वारिस ने जिला मजिस्ट्रेट के यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तुर्क प्रत्याशी हाफिज वारिस पर फिर से भरोसा जताते हुआ मैदान में उतारा है। हाफिज वारिस लंबे समय से ओवैसी की पार्टी से जुड़े हैं। 2022 में भी उन्होंने AIMIM के टिकट पर कुंदरकी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उस समय ओवैसी के प्रत्याशी हाफिज वारिस को 14251 वोट मिले थे और वे हार गए थे। हाफ़िज़ मोहम्मद वारिस कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव जैतवाड़ा के रहने वाले हैं। 2022 के विधानसभा चुनाव में ओवैसी उनके लिए तीन बार चुनाव प्रचार करने आए थे। 

ये भी पढ़ें : Kundarki By Election : कुंदरकी से सपा ने मोहम्मद रिजवान को बनाया प्रत्याशी, 2022 में इस विधानसभा से लड़ चुके हैं चुनाव