Kanpur: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों को दिए निर्देश, बोले- प्रत्याशियों के खातों से संदेहजनक लेनदेन पर बैंक रखे नजर

प्रत्याशियों का खाता खोलते ही तत्काल चेकबुक उपलब्ध कराए

Kanpur: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों को दिए निर्देश, बोले- प्रत्याशियों  के खातों से संदेहजनक लेनदेन पर बैंक रखे नजर

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों का खाता खुलवाकर तत्काल चेकबुक उपलब्ध कराए। खातों से संदेहजनक लेनदेन पर बैंक नजर रखे और उक्त जमा व निकासी को प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट करें। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने यह दिशा निर्देश बुधवार को बैंक प्रतिनिधियों को दिए। 
 सरसैयाघाट स्थित नवीन सभागार में बुधवार को उपचुनाव के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की। 

उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्याशियों के नामाकंन से पहले नया खाता खोलने के आदेश आयोग ने दिए हैं। इसलिए प्रत्याशियों का बैंक खाता खोलने में सहायोग प्रदान करे। खाता खोलते समय ही तत्काल चेकबुक उपलब्ध कराई जाए। उप चुनवाव की घोषणा के बाद से ही निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए 10 लाख की जमा व निकासी के संबंध में तत्काल सक्षम अधिकारी को सूचना दी जाए। 

उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि एक लाख से अधिक की संदेहजनक राशि की निकासी और जिले व निर्वाचन क्षेत्र में आरटीजीएस के माध्यम से एक बैंक खाते से विभिन्न व्यक्तियों के खाते में ट्रांजेक्शन पर विशेष नजर रखी जाए। प्रत्याशी या उनकी पत्नी, अश्रितों के बैंक खाते में एक लाख से अधिक की जमा व निकासी, चुनाव प्रक्रिया के दौरान राजनैतिक दलों के खाते से एक लाख से अधिक की राशि जमा या निकासी पर सतर्कता बरती जाए। 

इसके अलावा कोई अन्य संदेहजनक लेनदेन, जिसे रिश्वत देने के लिए प्रयोग किया जा सके, इन सबका विवरण प्रतिदिन पोर्टल पर अपनी रिपोर्ट में भरेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सी-विजिल व ईएसएमएस पोर्टल को निरंतर देखते रहें, आवश्यक कार्रवाई करें। 100 मिनट में निस्तारण किया जाए, नहीं तो डिफाल्टर दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: इतने लाख है सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की कुल आय...रिवाल्वर के अलावा क्या-क्या सामान है उनके पास? यहां पढ़ें