पूर्व CM मायावती की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले का जानें क्या हुआ
सहारनपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सागर जैन ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने रामपुर कलां निवासी 27 वर्षीय लवेश सैनी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। जैन के अनुसार उस पर करवा चौथ के दिन हाथ में चलनी और लोटा लिये महिला के चेहरे पर बसपा प्रमुख मायावती का चेहरा लगाकर वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि अविवाहित बसपा प्रमुख की तस्वीर लगा वीडियो देखकर नाराज हुए पार्टी समर्थकों ने थाने में तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और रामपुर कलां निवासी आरोपी लवेश सैनी को मंगलवार को बसपा अध्यक्ष मायावती के पोस्टर के साथ करवा चौथ के अवसर पर "आपत्तिजनक" वीडियो बनाने और इसे सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हिंदू परंपराओं के अनुसार महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं और चंद्रोदय के बाद व्रत तोड़ती हैं। वे छलनी से चंद्रमा को देखती हैं और फिर अपने पतियों को देखती हैं।
यह भी पढ़ें- Gonda News: राशन कार्ड नहीं है तो बनवाइए फैमिली आईडी कार्ड, मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ