लखीमपुर खीरी : विवाद के दौरान घर में घुसकर की फायरिंग, एक घायल

कस्बा खीरी के मोहल्ला सैयदवाडा में हुई वारदात

लखीमपुर खीरी : विवाद के दौरान घर में घुसकर की फायरिंग, एक घायल

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना व कस्बा खीरी के मोहल्ला सैयदवाडा में बुधवार की देर शाम पति पत्नी के बीच खाना देने को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्साई पत्नी ने अपने मायके वालों को बुला लिया। मायके पक्ष के पहुंचते ही विवाद बढ़ गया। आरोप है कि नाराज साले ने इस दौरान कई राउंड गोली चलाई। एक गोली उसके बहनोई के भाई को जा लगी, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
 
मोहल्ला सैयद वाला निवासी मोहम्मद आलम का उनकी पत्नी से खाना देने को लेकर विवाद हो गया जिस पर पत्नी ने अपने मायके फोन कर घर वालों को बुला लिया। मायके वाले कई लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए और मोहम्मद आलम से वाद विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि मोहम्मद आलम की पत्नी का भाई  छोटू भड़क गया। आरोप है कि छोटू ने इस दौरान फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली मोहम्मद आलम के भाई आफताब आलम (38)के सिर पर जा लगी। इससे वह खून से लथपथ होकर गिर गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए। इससे उसके घर में चीख पुकार मच गई। गोली कांड से नगर में सनसनी फैल गई। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: दशहरा मेला में खूब हुआ फूहड़ डांस, अश्लीलता देख भड़के पालिकाध्यक्ष