बदायूं: नीलकंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले में सुनवाई 29 को

बदायूं: नीलकंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले में सुनवाई 29 को

बदायूं, अमृत विचार। नील कंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले में अब सुनवाई 29 अक्टूबर को होगी। बुधवार को न्यायालय में सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से डीजीसी सिविल संजीव वैश्य ने अपनी बहस की। जो समाप्त हो गई है। अब प्रतिवादी संख्या एक इंतजामिया कमेटी अपनी बहस शुरू करेगा। 

सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश अमित कुमार के न्यायालय में मामला विचाराधीन हैं। वादी मुकेश पटेल ने जमा मस्जिद में नील कंठ महादेव मंदिर होने का दावा दायर किया हैं। जिस पर न्यायालय ने सुनवाई शुरू कर दी। सरकार कि तरफ से बहस शुरू की गई थी। जो पूरी हो गई। इंतजामिया कमेटी और वक्फ बोर्ड प्रतिवादी संख्या एक और दो हैं। जो अब अपनी बहस शुरू करेंगे। पहले इंतजामिया कमेटी अपनी बहस शुरू करेगा। प्रतिवादी संख्या एक और दो की बहस पूरी होने के बाद वादी पक्ष अपनी बहस शुरू करेगा। न्यायालय को यह देखना हैं कि वाद चलेगा या नहीं।

ये भी पढ़ें - बदायूं: बदमाशों ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर युवक से की थी लूट

ताजा समाचार

बरेली से पाकिस्तान जाने वालों की निगरानी क्यों कर रहा है स्वास्थ्य विभाग ? 
राज्य विधि आयोग का अध्यक्ष उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के समान पेंशन का हकदार
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने किया केएल राहुल का बचाव, कहा- मैं पूरे विश्‍वास से कह सकता हूं कि...
पूर्व CM मायावती की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले का जानें क्या हुआ
Kanpur: बैड टच मामला: निलंबित दरोगा की पत्नी बोली- 'मेरा पति स्वभाव से चरित्रहीन व्यक्ति है', पुलिस आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
Russian girl: रशियन लड़कियों को पसंद हैं यह खास चीजें, लेकिन देते समय रखें इन बातों का ख्याल, नहीं तो...