बरेली: बहराइच में राहत सामग्री नहीं ले जाने देने का आरोप

जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

बरेली: बहराइच में राहत सामग्री नहीं ले जाने देने का आरोप

बरेली, अमृत विचार। दरगाह आला हजरत के संगठन जमात रजा मुस्तफा ने बहराइच में राहत सामग्री नहीं ले जाने देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।

पत्र में सलमान मियां ने कहा है कि बहराइच हिंसा में मानवीय हानि हुई है। बीमार लोगों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। खाने की कमी के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। चारा नहीं मिलने से पशु भूखे मर रहे हैं। स्थानीय लोगों के कारोबार बंद पड़े हैं। हर तबके का इंसान परेशान है। ऐसे में जो संस्थाएं राहत सामग्री लेकर बहराइच पहुंच रही हैं, उन्हें पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि हिंसा में जिन लोगों के घर जलाए गए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी को निर्देशित किया जाए कि जो लोग राहत सामग्री लेकर पहुंच रहे हैं, उन्हें वहां जाने की अनुमति दी जाए।