कानपुर में भाजपा से पूर्व विधायक राकेश सोनकर ने तीन नामांकन फार्म खरीदा: अब तक लिए गए फार्मों की संख्या 38

भाजपा व सपा समेत 7 ने लिए नामांकन फार्म

कानपुर में भाजपा से पूर्व विधायक राकेश सोनकर ने तीन नामांकन फार्म खरीदा: अब तक लिए गए फार्मों की संख्या 38

कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया चालू है। बुधवार को छठवें दिन सात और नामांकन फार्म लिए गए। अब तक 38 नामांकन फार्म लिए जा चुके हैं। नामांकन फार्म लेने का सिलसिला जारी है। एसीएम तृतीय रामशंकर की कोर्ट में बुधवार सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन फार्म दिए गए। इस बीच बैरिकेडिंग के अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। बुधवार को भाजपा से पूर्व विधायक राकेश सोनकर ने तीन व रवी प्रताप सिंह चौहान ने एक सेट नामांकन फार्म लिया। 

सपा से नसीम सोलंकी ने नामांकन का दूसरा सेट भी लिया। विकास इंसाफ पार्टी से राजकुमार व निर्दलीय रघुवीर प्रताप सिंह ने एक सेट नामांकन पत्र लिया। बुधवार को कुल सात नामांकन फार्म लिए गए। इससे पहले 31 सेट नामांकन पत्र लिए जा चुके हैं। कुल लिए गए नामांकन फार्मों की संख्या 38 हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट को मिली धमकी: ई-मेल के माध्यम से आया संदेश