बहराइच: जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आठ घायल

पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज किया केस

बहराइच: जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, आठ घायल

जरवल/बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले के जरवल क्षेत्र के रेवढ़ा गांव में जमीन के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में महिला पुरुष समेत आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के रेवढा पंडित पुरवा गांव में दो पक्षों में जमीनी चल रहा है। एक पक्ष मकान बनवाने के लिए नींव भरवाने लगा,तो दूसरा पक्ष नींव भरने से रोकने के लिए बुधवार को पहुंच गया। इस बीच दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर हमलावर होकर एक दूसरे पर टूट पडे।

लाठी डण्डे और ईंट से हुयी मारपीट में रामवती (60), कमला देवी (60),सुनीता (30),सुशीला (35),तेजस्विनी (19), रेनू (20),बच्चू लाल (67) ,नीरज (17) घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने बताया दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-Hardoi News: हरदोई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला 11 वर्षीया छात्र का शव, 5 दिन से था लापता