लखीमपुर खीरी: जिले में चले वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप

दो पहिया समेत करीब 60 वाहनों का हुआ चालान

लखीमपुर खीरी: जिले में चले वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एसपी गणेश प्रसाद साहा के आदेश पर बुधवार की शाम जिले भर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो पहिया वाहनों से लेकर चार पहिया वाहनों के कागजात की भी जांच हुई। संदिग्ध मिले युवकों और वाहनों को भी खंगाला गया। एक साथ हुई कार्रवाई से जिले के वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

हाल ही में शहर और मितौली सर्किल में हुई लूट की वारदातों और चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। त्योहारों में होने वाली चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस कहीं पैदल गश्त तो कहीं वाहन चेकिंग कर रही है। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर बुधवार का पूरे जिले में एक साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। शहर से लेकर भारत-नेपाल सीमा तक पुलिस सड़कों पर दिखी और वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध लगे लोगों के वाहन खंगाले और सघन तलाशी ली। शहर के हीरालाल चौराहे पर सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने पुलिस टीम के साथ हीरालाल धर्मशाला चौराहा पर वाहनों की चेकिंग कराई। बिलोबी हाल चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर उनकी तलाशी ली गई। थाना व कस्बा खीरी की चौकी प्रभारी कस्बा खीरी साधना यादव ने चेकिंग की। कोतवाली तिकुनिया की बेलरायां चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार यादव ने भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले कड़िया मार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्धों की तलाशी लेकर उनसे पूछताछ की। अभियान के दौरान पुलिस ने करीब 60 दोपहिया वाहनों का चालान किया। पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में खलबली मची रही।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : नीमगांव पहुंचे आईजी ने लूटकांड के खुलासे की जानी प्रगति