बदायूं: परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप, मगर पोस्टमार्टम में निकला कुछ और...
सोमवार को मुजरिया क्षेत्र के गांव जाहिदपुर घंसुलिया निवासी बुजुर्ग की हुई थी मौत
बदायूं, अमृत विचार। थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव जाहिदपुर घंसुलिया निवासी बुजुर्ग की मौत हो गई थी। परिजनों ने गांव निवासी युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया था। कहा कि वह युवक बुजुर्ग को लेकर गया था। बेसुध हालत में घर पर छोड़कर चला गया था। बताया था कि रास्ते में हादसा हो गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें सड़क हादसे से मौत होने की पुष्टि हुई है।
गांव निवासी साहब सिंह (55) की सोमवार को मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। मृतक के बेटे नरोत्तम ने पुलिस को बताया था कि गांव निवासी हरवीर सिंह उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। सोमवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे वह उनके घर आया था। साहब सिंह को शराब पिलाई। जिसके बाद बाइक पर बैठाकर गांव राजपुर बरौलिया की ओर ले गया। आरोप लगाया कि वह हरवीर ने उनके पिता के साथ मारपीट की। जिसकी वजह से वह बेसुध हो गए थे। जिसके बाद हरवीर उन्हें मरणासन्न हालत में घर पर फेंककर भाग गया। कुछ देर के बाद पिता की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें सड़क हादसे से शरीर में चोट लगने से मौत होने की बात सामने आई है। थाना मुजरिया के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। सड़क हादसे में हुई थी। अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: दो पक्षों में फायरिंग मामले में 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज