Kanpur Bar Association Election: बार प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में झोंकी ताकत, दिनभर चेंबरों के बाद शाम को घर-घर पहुंचे प्रत्याशी

Kanpur Bar Association Election: बार प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में झोंकी ताकत, दिनभर चेंबरों के बाद शाम को घर-घर पहुंचे प्रत्याशी

कानपुर, अमृत विचार। डीएवी लॉन में 24 अक्टूबर को बार एसोसिएशन चुनाव के लिए वोट पड़ेंगे, इसलिए प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए प्रचार तेज कर दिया है। दिनभर कचहरी परिसर में प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया। अधिवक्ताओं के चेंबर पर पहुंचकर समर्थन मांगा। शाम को अधिवक्ताओं के घरों पर भी दस्तक दी। 

बार एसोसिएशन चुनाव को अब सिर्फ एक दिन बचा है। 23 अक्टूबर को प्रचार के बाद 24 को डीएवी लॉन में 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए मतदान होगा। इसलिए प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। मंगलवार को कचहरी परिसर में हर कोने से एक टोली जनसंपर्क करने निकली। महामंत्री, वरिष्ठ व कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष के प्रत्याशियों के साथ संयुक्त मंत्री, मंत्री आदि पदों पर ताल ठोंक रहे प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ अधिवक्ताओं से मिलकर समर्थन मांगा। अध्यक्ष पद के दावेदार भी अधिवक्ताओं से मिलकर समर्थन मांगते रहे।

वहीं सोशल मीडिया पर अपनी प्राथमिकताएं गिनाकर दावेदार अधिवक्ताओं का अपने पाले में लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दिन में कई चेंबरों में बैठकें भी हुईं। जहां प्रत्याशियों ने अपना एजेंडा गिनाया। अध्यक्ष पद पर आठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर सात, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर सात, महामंत्री पद पर आठ, मंत्री पद पर चार, कोषाध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं। संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए छह, संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद पर सात, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय के लिए छह प्रत्याशी मैदान में हैं। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 18 और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए 23 प्रत्याशी मैदान में हैं।

15 बूथों पर पड़ेंगे वोट, स्कैन होगा बार कोड

6516 मतदाता डीएवी लॉन में 15 बूथों पर वोट डालेंगे। कुल 99 प्रत्याशी विभिन्न पदों पर चुनाव मैदान में हैं। एल्डर्स कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार मतदान के दिन सेना के रिटायर्ड कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मतदान पर्ची पर अंकित क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद ही मतदाताओं को बूथ के अंदर प्रवेश मिलेगा। इस काम की जिम्मेदारी एल्डर्स कमेटी के पर्यवेक्षकों ने राजेश यादव व धीरेंद्र वीर सिंह को सौंपी है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में डॉक्टर ने महिला कंपाउंडर से किया दुष्कर्म: पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

ताजा समाचार

Kanpur:स्वरूपनगर महिला मार्केट अब चार मंजिला ही बनेगी, पांच मंजिल बनाने का प्रस्ताव शासन ने किया निरस्त...
Greater Noida News | ग्रेटर नोएडा में Property Dealer का Murder, दो दोस्तों ने क्यों की हत्या?
हरदोई: कई चौकी प्रभारी बदले गए, नई की हुई तैनाती...जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?
Hardoi News: हरदोई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला 11 वर्षीय छात्र का शव, 5 दिन से थी लापता
कानपुर में नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम 2024 का कानपुर पोस्टर लॉच कार्यक्रम...मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहीं
वायनाड से प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, बोलीं- राजनीति में 35 साल का अनुभव