Bareilly News: पति ने काटी पत्नी के पैर की नस, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

Bareilly News: पति ने काटी पत्नी के पैर की नस, तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम

बरेली/बहेड़ी, अमृत विचार: बहेड़ी के मोहल्ला टांडा में कहासुनी के बाद पति ने बीवी से मारपीट की और चाकू से उसके पैर की नस काट दी। करीब घंटे भर तक महिला घर में ही तड़पती रही जिसके बाद अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पिता ने दहेज की मांग पूरी न कर पाने पर हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

टांडा निवासी शाहिद उर्फ भूरा ने दो साल पहले मोहल्ले की ही गौसिया से प्रेम विवाह किया था। उसके एक साल का एक बेटा है। दोनों के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। मंगलवार शाम करीब 5 बजे गौसिया सब्जी काट रही थी। इसी बीच शाहिद से उसका किसी बात पर विवाद हो गया। इस पर शाहिद ने सब्जी काटने वाले चाकू से ही गौसिया के घुटने के नीचे की नस काट दी। लगातार खून बहने से करीब घंटे भर बाद गौसिया की मौत हो गई।

हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए। तहसीलदार भानुप्रताप और सीओ अरुण कुमार सिंह ने भी मौके पर जांच की। गौसिया के पिता इसरार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटी की शादी दो वर्ष पहले हुई थी।

शादी के बाद से पति शाहिद, जेठ एजाज, नन्दोई तौफीक अहमद, ननद शबीना, शब्बू और सीमा दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे और प्रताड़ित करते थे। मंगलवार को भी दहेज की मांग पूरी न होने पर सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- नवाबगंज नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष पर ED का शिकंजा, शहला ताहिर के खिलाफ जांच शुरू

ताजा समाचार

Kanpur:स्वरूपनगर महिला मार्केट अब चार मंजिला ही बनेगी, पांच मंजिल बनाने का प्रस्ताव शासन ने किया निरस्त...
Greater Noida News | ग्रेटर नोएडा में Property Dealer का Murder, दो दोस्तों ने क्यों की हत्या?
हरदोई: कई चौकी प्रभारी बदले गए, नई की हुई तैनाती...जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?
Hardoi News: हरदोई में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला 11 वर्षीय छात्र का शव, 5 दिन से थी लापता
कानपुर में नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम 2024 का कानपुर पोस्टर लॉच कार्यक्रम...मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रतिभा शुक्ला मौजूद रहीं
वायनाड से प्रियंका गांधी ने दाखिल किया नामांकन, बोलीं- राजनीति में 35 साल का अनुभव