Bareilly: दिवाली पर यात्रियों की मौज, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लिया निर्णय, बरेली होकर भी गुजरेंगी ट्रेनें

Bareilly: दिवाली पर यात्रियों की मौज, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे

बरेली, अमृत विचार: रेलवे ने दिवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। ये ट्रेनें बरेली जंक्शन होकर गुजरेंगी।

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि त्योहार पर यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जिसमें 04608-04607 जम्मूतवी- हावड़ा- जम्मूतवी आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन भी शामिल है।

30 नवंबर को 04608 ट्रेन जम्मूतवी से 15:20 बजे चलकर 00:30 बजे मुरादाबाद, 22:50 बजे बरेली जंक्शन पर आएगी। उसके बाद शाहजहांपुर और हरदोई होते हुए लखनऊ जाएगी। इसके अलावा 04520-04519 अंबाला कैंट-दरभंगा-अमृतसर आरक्षित त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर से किया जाएगा। 04520 अमृतसर से 6:30 पर चलकर मुरादाबाद 20:11 बजे और बरेली 18:12 पर आएगी।

इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
त्योहार पर मुरादाबाद मंडल की ट्रेनों में अस्थाई अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 14717- बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस में 1 से 29 नवंबर तक बीकानेर से एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच और एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। इसके अलावा 14718 हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में 2 से 30 नवंबर तक एक अतिरिक्त वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच और एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा। 

इसके अलावा 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में 1 से 30 नवंबर तक बाड़मेर से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच, 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस में 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक ऋषिकेश से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच, 14816 ऋषिकेश-श्री गंगानगर एक्सप्रेस में 2 नवंबर से 1 दिसंबर तक ऋषिकेश से एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और 14815 श्री गंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस में 3 नवंबर से 2 दिसंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: खेत किनारे लगे धारदार तार में उलझी मासूम, दर्दनाक मौत

ताजा समाचार