IND vs NZ : 'सोशल मीडिया नहीं, मायने रखता है कि...', गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का किया बचाव
पुणे। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल का बचाव करते हुए कहा कि टीम प्रबंधन की राय मायने रखती है ,सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना नहीं। राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में 12 रन बनाये थे। गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, सोशल मीडिया बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है।
मायने यह रखता है कि टीम प्रबंधन और नेतृत्व क्या सोचता है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और कानपुर में (बांग्लादेश के खिलाफ कठिन विकेट पर) अच्छी पारी खेली थी। गंभीर ने कहा, मुझे यकीन है कि उसे पता है कि उसे बड़ी पारी खेलनी है और वह खेल सकता है। यही वजह है कि टीम उसके साथ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी पर टीका टिप्पणी की जाती है।
त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच में नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर ,
मुंबई। मुंबई के सीनियर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगरतला में 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर के मैच में नहीं खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट संघ ने बुधवार को बताया कि अय्यर ने मुंबई की सीनियर चयन समिति से कुछ दिन का विश्राम देने की अपील की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है। मुंबई ने अभी तक वर्तमान सत्र में जो तीन घरेलू मैच खेले हैं उन सभी में यह 29 वर्षीय श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा थे। इनमें शेष भारत के खिलाफ खेला गया ईरानी कप का मैच भी शामिल है, जिसमें अय्यर ने 57 और आठ रन बनाए थे। अय्यर ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच में 142 रन की पारी खेली थी जिससे मुंबई इस टूर्नामेंट में सत्र की पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा था।
ये भी पढ़ें : INDW vs NZW : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने उतरेगी भारतीय महिला टीम