कानपुर में दो ट्रेनों की बीच फंसी महिला...छटपटाहट में टकराकर मौत, चार अन्य भी कटने से बचे

रावतपुर क्रॉसिंग के पास की घटना

कानपुर में दो ट्रेनों की बीच फंसी महिला...छटपटाहट में टकराकर मौत, चार अन्य भी कटने से बचे

कानपुर, अमृत विचार। रावतपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह एक महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी कि इसी दौरान अप और डाउन लाइन पर आई ट्रेनों के बीच फंस गई। ट्रेनों की रफ्तार के बीच जान बचाने की छटपटाहट में ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई। महिला के साथ ट्रैक पार कर रहे अन्य चार लोग कटने से बच गए। परिजनों का आरोप है कि हादसे के तीन घंटे बाद तक जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची। 

नौबस्ता थानाक्षेत्र के खाड़ेपुर कालोनी निवासी सरलू प्रसाद ने बताया कि उनकी पत्नी 48 वर्षीय मीना देवी बिल्हौर ब्लॉक में बीबीपुर गांव में जिला पंचायत की सफाईकर्मी थी। पति के अनुसार रोज रावतपुर स्टेशन से बिल्हौर अप-डाउन करती थी। मंगलवार सुबह भी ट्रेन पकड़ने के लिए वह रावतपुर स्टेशन गई थी। 

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अप और डाउन लाइन पर दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। जिसके बीच में वह फंस गई और भागने के चक्कर में एक ट्रेन से वह टकरा गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

रेलवे ट्रैक पार करने में चार अन्य महिला पुरुष कटने से बच गए। पति के अनुसार सूचना मिलते ही वह तुरंत अन्य परिजनों के साथ मौके पहुंचे। आरोप लगाया कि तीन घंटे के बाद भी जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची। हंगामा करने पर जीआरपी आई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में निलंबित थानेदार को सह अभियुक्त बनाएगी पुलिस: ट्रेनी दरोगा व दो हेड कांस्टेबल भी बनेंगे आरोपी, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर