नवंबर से शुरू होंगे एमकॉम फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम, लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया कार्यक्रम

नवंबर से शुरू होंगे एमकॉम फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम, लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी किया कार्यक्रम

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में एग्जाम का सिलसिला शुरू हो रहा है। जहां एलयू ने एमकॉम सेमेस्टर प्रथम का परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह परीक्षाएं अगले महीने 11, 12 व 13 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। 

परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 11 नवंबर को 12 से एक बजे दिन में अकाउंटिंग थियरी और प्रैक्टिस का प्रश्नपत्र होगा। 1:30 बजे से 2:30 बजे फाइनेंस और मैनेजमेंट का पेपर होगा। 12 नवंबर को 12 से 1 बजे तक डायरेक्ट टैक्स लॉ और दूसरी पाली में 1:30 से 2:30 के बीच इंडियन और ग्लोबल बिजनेस का पेपर होगा। 13 नवंबर को प्रथम पाली में मार्केटिंग मैनेजमेंट व दूसरी पॉली में बिजेनेस एथिक्स और गवर्नमेंट का प्रश्न पत्र कराया जाएगा। वाणिज्य विभाग के मिड सेमेस्टर परीक्षा 2024-25 में हिस्सा लेने वाले छात्रों से परीक्षा में समय से भाग लेने को विभाग की ओर से कहा गया है। साथ ही एग्जाम की गाइडलाइन को भी फॉलो करने को कहा गया है। 

यह भी पढ़ेः CID ने किया इंस्पायर, महिला ने कर दिया इतना बड़ा कांड, पुलिस भी दंग