अयोध्या : कैंटोनमेंट बोर्ड के कार्यालय पर सीबीआई का फिर से छापा

अयोध्या : कैंटोनमेंट बोर्ड के कार्यालय पर सीबीआई का फिर से छापा

अयोध्या, अमृत विचार : छावनी परिषद कार्यालय में मंगलवार रात करीब आठ बजे सीबीआई की टीम ने अचानक दोबारा छापा मारा है। एक गाड़ी में सवार होकर आए चार-पांच लोगों ने ऑफिस के सभी लोगों को बुलवाकर ऑफिस खुलवाया और जांच में टूट गया देर रात तक खबर लेकर जाने तक अंदर जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक दो माह पूर्व आई सीबीआई और रक्षा संपदा विभाग दिल्ली टीम की जांच के मामले में मंगल रात फिर यहां आई है। 

जांच टीम ने छावनी परिषद कार्यालय के सभी संबंधित कर्मचारियों कार्यालय बुलाकर मुख्य द्वार पर ताला बंद कर दिया है। टीम की जांच और पूछताछ  चल रही है। कार्यालय कर्मियों के फोन या तो स्विच ऑफ है या साइलेंट हैं। सूत्रों की माने तो दो माह पूर्व सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने छावनी परिषद कार्यालय में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। यह टीम उसी सिलसिले में जांच और पूछताछ करने  आज अचानक दोबारा आई है। फिलहाल छावनी परिषद में दो माह में दुबारा छापा पड़ना खासा चर्चा का विषय बन हुआ है।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : मामले में पीड़िता की सहमति का संदेह होने पर आरोपियों को किया बरी

ताजा समाचार