Kannauj: 58 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पर कार्रवाई, निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने पर काटा गया वेतन व मानदेय

साक्ष्यों समेत स्पष्टीकरण न देने पर होगी विभागीय कार्रवाई

Kannauj: 58 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पर कार्रवाई, निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने पर काटा गया वेतन व मानदेय

कन्नौज, अमृत विचार। प्रेरणा एप के जरिए जिलेभर के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण किए जाते हैं। 24 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कई अधिकारियों ने निरीक्षण किए। इसमें 58 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक गैरहाजिर मिले। बीएसए ने सभी का वेतन व मानदेय काट लिया है। साथ ही साक्ष्यों समेत स्पष्टीकरण मांगा गया है। न देने पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। कार्रवाई की जद में सबसे अधिक शिक्षामित्र आए हैं। 

बीएसए संदीप कुमार ने जिन गैरहाजिर शिक्षकों आदि पर कार्रवाई की है उसमें रूपपुर के सहायक अध्यापक चंद्रभानु, निजामपुर के हरीश सिंह, हुसैपुर के अविनाश गुप्ता, ककरैहया किसई जगदीशपुर के मोहित कुमार, रसूलाबाद की मोनी यादव, अब्दुलपुर सकरी की मधु वर्मा, सराय प्रयाग की शगुफ्ता मोइन अहमद, शरदापुर के संजीव कुमार, गरहिया पूर्वी अशोक पाठक, जलालपुर की सीमा सिंह, मानीमऊ में अनुराधा दीक्षित, इस्माइलपुर में रामदेवी व राजन गौतम शामिल हैं। इसके अलावा कन्या यूपीएस नगर क्षेत्र कन्नौज में चतुर्थ श्रेणी कर्मी घानिया फातमा रिजवी का भी वेतन रोका है। 

मलिकपुर के शिक्षामित्र विनय पांडेय, प्रेमपुर की रानी, चौखटा की सुनीता देवी, अदमापुर के संजीव यादव, करनौली की नीरू लता, रामखेड़ा की मनीषा यादव, कल्पना, अदमापुर की साधना, प्रेमपुर की विनीता, यासीनपुर के कृष्ण कुमार, केपीएस सुल्तनापुर की सरलेश कुमारी, उम्मरपुर के मनोज कुमार, करनपुर की बबिता त्रिपाठी, भुनियापुर के शिवेंद्र सिंह, रसूलाबाद की प्रियंका त्रिवेदी, कुंडरा की रागिनी वर्मा, खानपुर की अंगूरी देवी, कमलेपुर्वा की मधु राजपूत, गुखरू की सपना कटियार, अहिरुआ राजारामपुर के अभय सिंह, रंधीरपुर की शिक्षामित्र आभा रानी, गुखरू के राजेंद्र कुमार, सराय प्रयाग की सपना कटियार, खांडेदेवर की प्रभा सिंह, कन्या यूपीएस जलालाबाद में नूतन दीक्षित, उधरनपुर में राधा कटियार, इस्माइलपुर में सुमन मिश्रा, जबरपुर में जंग बहादुर सिंह, अलमापुर गहलौत में सरिता सागर, कुढ़िला में किरन पर भी कार्रवाई हुई। 

इन प्रधानाध्यापक, अनुदेशकों का काटा वेतन

बेहटा के प्रधानाध्यापक रामपाल सिंह, बरका गांव के प्रधानाध्यापक राजेश पाल, जलालपुर के अभिषेक कुमार, प्रेमपुर की शोभा चतुर्वेदी, अयूबपुर के बिमलेश मिश्रा, रसूलाबाद के बिजेंद्र सिंह यादव, रंधीरपुर की नीतू का भी गैरहाजिर दिन का वेतन काटा गया है। मिघौली के अनुदेशक रिंकी पाल, सराय प्रयाग के राहुल सिंह, मलिकापुर के अखिलेश सिंह, तिखवा की रिचा, महोना के शैलेंद्र सिंह व अजीत सिंह, तेराजाकेट की नीलम यादव के भी अनुपस्थित मिलने पर मानदेय कट गया है।

यह भी पढ़ें- Kannauj: आर्डर, आर्डर, थानाध्यक्ष तालग्राम अदालत में हाजिर हों!...खाकी मनमानी पर उतारू; FIR दर्ज हुए 42 महीने बीते पर नहीं लगी चार्जशीट व अंतिम रिपोर्ट

 

ताजा समाचार

Kanpur में IIT जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की मौत: पिता बोले- गैस गीजर से निकले वाले कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण खोया बेटा
कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज