लखीमपुर खीरी: नेपाल सीमा पर पुलिस ने ली संदिग्धों की तलाशी तो मचा हड़कंप

शहर में सीओ सिटी के नेतृत्व में चला तलाशी अभियान

लखीमपुर खीरी: नेपाल सीमा पर पुलिस ने ली संदिग्धों की तलाशी तो मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दीवाली को लेकर पुलिस अलर्ट है। शहर में सीओ सिटी ने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्धों को रोककर तलाशी ली। उधर भारत-नेपाल सीमा पर तिकुनिया पुलिस ने संदिग्धों को रोककर पूछताछ की। उनके बैग आदि खंगाले। आईडी प्रूफ होने के बाद भी आने-जाने दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से सीमा पर हड़कंप मचा रहा।
 
दीवाली के त्योहार को लेकर बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ने लगी है। शहर में हो रही चोरी, लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। मंगलवार की शाम सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ शहर की सड़कों पर निकले। उन्होंने संकटा देवी मार्ग समेत कई जगहों पर अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की। संदिग्धों की तलाशी ली और उनका सामान खंगाला। उधर कोतवाली तिकुनिया के प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने भारत-नेपाल सीमा और उनको जोड़ने वाले मार्गों पर चेकिंग की। उन्होंने आने-जाने वाले संदिग्धों के रोककर तलाशी ली। उनके वाहनों के कागजात जांचे। बैग आदि भी खंगाले गए। पुलिस ने आईडी प्रूफ कराने के बाद ही लोगों को आने-जाने दिया। कोतवाली तिकुनिया पुलिस की इस कार्रवाई से सीमा पर हड़कंप मचा रहा। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में तैनात किए गए हैं। मार्गों पर चिन्हित प्वाइंटों की भी निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : गोला के झाबर तालाब को पर्यटन का केंद्र बनाने की कवायद