बहराइच: वन्यजीव के हमले में बालिका घायल, ग्रामीण बोले- भेड़िया ने किया हमला
डीएफओ बोले- कुत्ते के हमले में बालिका हुई घायल
बहराइच, अमृत विचार। महसी इलाके में एक बार फिर वन्यजीव ने हमला कर बालिका को घायल कर दिया है। बालिका को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएफओ ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायल का हाल जाना। उन्होंने इसे कुत्ते का हमला बताया। साथ ही स्लाइवा जांच के लिए बरेली भेजे जाने की बात कही। लेकिन परिवार के लोग भेड़िया का हमला बता रहे हैं।
जिले के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव निवासी अंजू देवी (7) पुत्री राम पाल सोमवार को मां के साथ घर के आंगन में सो रही थी। रात 11.30 बजे अचानक आंगन में एक वन्यजीव पहुंचा। उसने बालिका को दबोच लिया। इसके बाद उसे बाहर ले जाने लगा। इस पर बालिका ने शोर मचाया। मां और परिवार के अन्य लोग दौड़े। सभी ने शोर मचाया तो वन्यजीव बालिका को छोड़ कर गन्ने की खेत की तरफ चला गया।
बालिका को पिता राम पाल ने सीएचसी में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बालिका को वन्यजीव ने गले और पैर में नोचकर घायल कर दिया है। जिला अस्पताल में भर्ती बालिका के पिता राम पाल ने भेड़िया का हमला बताया है।
वहीं सूचना पाकर जांच के लिए जिला अस्पताल डीएफओ अजीत प्रताप सिंह पहुंचे। उन्होंने भेड़िया के हमले से इंकार किया। डीएफओ ने कहा कि कुत्ता ने हमला किया है। स्लाइवा जांच के लिए बरेली भेजा जा रहा है। इससे हमले की और पुष्टि हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: मेरठ और अलीगढ़ में बवाल, सड़क पर उतरे हजारों लोग, यति नरसिंहा नंद के बयान से बढ़ा आक्रोश