हल्दूचौड़: बैठक में हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे ग्रामीण

हल्दूचौड़: बैठक में हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे ग्रामीण

हल्दूचौड़, अमृत विचार। देवरामपुर गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटन को लेकर बुलाई गई अधिकारियों की बैठक में ग्रामीणों के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें कई ग्रामीण बाल-बाल बच गये।

इस घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस के कुछ खोखे बरामद किये हैं। इधर, बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पर एकत्रित होकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रभारी निरीक्षक डीएल वर्मा ने बताया कि दूसरे पक्ष की ओर से लालकुआं थाने में तहरीर दी गई है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: नशे में धुत लड़कियों ने काटा हंगामा, सड़क जाम