बरेली: रसोइयों की दिवाली होगी रोशन, मिलेगा दो माह का अतिरिक्त मानदेय

दिवाली से पहले खातों में पहुंच जाएगा दो माह का अतिरिक्त मानदेय

बरेली: रसोइयों की दिवाली होगी रोशन, मिलेगा दो माह का अतिरिक्त मानदेय

बरेली, अमृत विचार। दीपावली से पहले शिक्षकों के साथ बेसिक शिक्षा के तहत स्कूलों में कार्यरत रसोइयों को भी दो माह का मानेदय मुहैया कराया जाएगा। रसोइयों व जिले के तमाम शिक्षक संगठनों की मांग पर विभाग ने यह निर्णय लिया है। 

मंगलवार को दीपावली से पहले दो माह का मानदेय मुहैया कराने के आदेश से रसोइये उत्साहित हैं। जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों में कार्यरत करीब 1600 रसोइये मिड डे मील बनाने का कार्य करते हैं। रसोइये कई महीनों से लंबित मानदेय के लिए बीएसए व अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र देकर मानदेय मुहैया कराने की मांग भी कर चुके थे। रसोइया रामावती ने बताया कि मानदेय लंबित होने कारण उनके सामने परिवार का भरण पोषण करने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि शासन से रसोइयों के मानदेय का बजट जारी कर दिया गया है। रसोइयों के खातों में मानदेय भेजने की तैयारी की जा रही है, दीपावली से पहले सभी रसोइयों के खातों में मानदेय पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें - Bareilly News: रेलवे क्रॉसिंग के दौरान अचानक आ गईं दो ट्रेनें, चपेट में आया युवक