रुद्रपुर: अवैध मदरसे के खिलाफ हुई कार्रवाई, अनियमितताएं पाए जाने पर इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर में संचालित एक अवैध मदरसे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। बोर्ड ने रुद्रपुर के मदरसे में नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोपी मौलाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बीती 24 अगस्त को पत्र लिखा था। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट ने जांच के पश्चात अवैध मदरसे के मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है।

उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी के निर्देश पर यह पूरी कार्रवाई की गई है। कासमी ने कहा कि यदि किसी अन्य मदरसे में, चाहे यह उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के तहत पंजीकृत हो या नहीं, शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राज्य के सभी मदरसा अधिकारियों से सरकार के दिशा निर्देशों और मानकों का पालन करने की अपील की है। वहीं उन्होंने बताया कि ऐसी काई भी अनियमितता पाए जाने पर जनता हेल्पलाइन नंबर  9927741686 पर व्हाट्सएप कर शिकायत दर्ज करा सकती है, जिसका तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - रुड़की: महिला को नशीला पदार्थ सुघांकर किया बेहोश...ले उड़े उचक्के गहने और बैग

संबंधित समाचार