लखीमपुर खीरी: पौराणिक मंदिर में घुसे चोर, पुजारी पर त्रिशूल से किया हमला

ई-रिक्शा से चोरी करने मंदिर पर आए थे चार युवक , एक को पकड़ा

लखीमपुर खीरी: पौराणिक मंदिर में घुसे चोर, पुजारी पर त्रिशूल से किया हमला

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के पौराणिक जंगलीनाथ मंदिर में मंगलवार तड़के चोर घुस गए। मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें से नकदी चोरी कर ली। चोर त्रिशूल और घंटे खोलने का प्रयास करने लगे। आहट मिलने पर पुजारी जब मौके पर पहुंचे तो एक चोर ने उन पर त्रिशूल से हमला कर दिया। किसी तरह से उन्होंने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। मंदिर के प्रबंधक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

शहर के शहपुरा कोठी चौराहा के पास पौराणिक जंगलीनाथ मंदिर लोगों की श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र हैं। मंदिर के प्रबंधक उमेश कुमार ने बताया कि घटना मंगलवार की तड़के 3:30 बजे की है। मंदिर में चार चोर घुस गए। सभी ई-रिक्शा पर सवार होकर आए थे। शनिवदेव मंदिर के कपाट व दानपात्र का ताला तोड़ दिया। दान पात्र में पड़े रुपये व सिक्के निकालने के बाद त्रिशूल और घंटे खोलने लगे। खटपट की आवाज होने पर पुजारी मुनवा अवस्थी की आंख खुल गई। पुजारी जब चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े तो एक चोर ने उन पर त्रिशूल से हमला कर दिया। शोर मचाते हुए उन्होंने किसी तरह जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। शोर होने पर मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से पुजारी ने एक चोर को पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी भाग निकले। लोगों ने पकड़े गए आरोपी शहर के पिपरिया निवासी मोहित को पुलिस को सौंपा है। शहर कोतवाल  अंबर सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

ई-रिक्शा से चोरी करने आए थे मंदिर
पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी मोहित ने घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम-पते बताए। उसने पुलिस को बताया कि वह राजा, चेतन, पंडित के साथ ई-रिक्शा से चोरी करने के लिए मंदिर आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि शहर में अब तक हुई चोरियां इसी गैंग ने अंजाम दी हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: छात्र को बचाने आए प्रधानाचार्य को देख हमलावरों ने लहराया तमंचा, चार दबोचे

ताजा समाचार

बदायूं: राजकीय सम्मान के साथ दुनिया से विदा हुए लोकतंत्र सेनानी महेंद्र सिंह, सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि
बहराइच को मिले 27 नए ग्राम विकास अधिकारी, विकास कार्यों में आएगी तेजी, देखें लिस्ट
बरेली: हाउस टैक्स : नगर निगम की गलती... लपेटे में जनता
Kannauj: 58 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पर कार्रवाई, निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने पर काटा गया वेतन व मानदेय
Rampur News : ससुराल गई दुल्हन लापता, गुमशुदगी दर्ज
Kannauj: आर्डर, आर्डर, थानाध्यक्ष तालग्राम अदालत में हाजिर हों!...खाकी मनमानी पर उतारू; FIR दर्ज हुए 42 महीने बीते पर नहीं लगी चार्जशीट व अंतिम रिपोर्ट