विजया रहाटकर ने संभाला NCW के अध्यक्ष का कार्यभार, कहा- मैं पूरी क्षमता के साथ इसे निभाने का प्रयास करूंगी

विजया रहाटकर ने संभाला NCW के अध्यक्ष का कार्यभार, कहा-  मैं पूरी क्षमता के साथ इसे निभाने का प्रयास करूंगी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता विजया रहाटकर ने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष का प्रभार संभाला और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए आयोग के प्रयासों को आगे बढ़ाने का वादा किया। कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले संबोधन में उन्होंने महिला अधिकारों की पैरवी करने की अपनी प्रतिबद्धता और लैंगिक आधार पर हिंसा की पीड़िताओं के लिए न्याय सुनिश्चित करने पर जोर दिया। 

रहाटकर ने आज महिलाओं के सामने आ रही समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘यह बड़ी जिम्मेदारी वाली भूमिका है और मैं पूरी क्षमता के साथ इसे निभाने का प्रयास करूंगी।’’ उन्होंने एनसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष के योगदान के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘रेखा शर्मा जी ने शानदार काम किया और मैं उनके द्वारा शुरू किए गए काम को जारी रखूंगी।’’ 

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रहाटकर ने अपने कार्यकाल के दो प्रमुख लक्ष्यों का उल्लेख किया जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना और ऐसा माहौल पैदा करना जिसमें ऐसे अपराधियों को कानूनी परिणामों का डर हो। उन्होंने कहा कि आयोग इन उद्देश्यों को हासिल करने के लिए काम करता रहेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों को सजा दी जाए और इस प्रवृत्ति को रोका जाए।’’ रहाटकर ने आयोग के काम के बारे में जनता के बीच बनी धारणा पर भी कहा कि उसके सभी प्रयास दिखायी नहीं देते लेकिन एनसीडब्ल्यू अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने कहा, ‘‘सब कुछ सामने नहीं आता है लेकिन आयोग काम करता रहता है और हम अपने प्रयासों को बढ़ाते रहेंगे।’’ एक वैधानिक निकाय एनसीडब्ल्यू महिलाओं के अधिकारों की दिशा में काम करता है। इसके कार्यों में महिलाओं के लिए प्रदान किए गए संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा उपायों की समीक्षा करना शामिल है।  

यह भी पढ़ें:-Bhadohi News: भदोही में नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

ताजा समाचार

Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई
Bareilly: क्या है लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी? जिला अस्पताल में अब करा पाएंगे वायरल लोड की जांच
1000 किमी तक युवती से कार में बैड टच करने वाला निलंबित दरोगा जांच में दोषी: मुंबई से बरामद करके कानपुर लाने के दौरान की थी अश्लीलता
भूटान नरेश और मॉरीशस के विदेश मंत्री ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
संभल : जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का हुआ भूमि पूजन, ASP ने रखी आधारशिला
कानपुर में डॉक्टर से प्रोजेक्ट के नाम पर हड़पे 15 लाख: दबाव बनाने पर दी चेकें, बैंक में लगाने पर फर्जी पाई गईं