बहराइच में करंट लगने से युवक की मौत : गीला कपड़ा डालते समय हुआ हादसा
By Vinay Shukla
On
पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर नगर पंचायत निवासी युवक की सोमवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पयागपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी रमेश कुमार शर्मा (28) विष्णु कुमार सोमवार को स्नान किया। इसके बाद वह गीला कपड़ा दीवाल पर डालने लगे। कपड़ा टांगते समय करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या : चौक उपकेन्द्र का फीडर दगा, 40 मोहल्लों में बिजली गुल