Bahraich violence: पुलिस कर रही एक पक्षीय कार्रवाई, RUC ने लगाया आरोप, CBCID जांच की मांग
बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के महराजगंज में बीते रविवार को हुए विवाद में गिरफ्तारी के विरोध राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल (RUC) के पदाधिकारियों ने सोमवार को प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। सभी का कहना है कि पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। साथ ही पुलिस से न्याय की उम्मीद न होने की बात कही है। सभी ने सीबीसीआईडी (CBCID) जांच की मांग की है।
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के मोहम्मद जिलाध्यक्ष सरवर खां कासमी की अगुवाई में सोमवार पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने कहा कि जिले के महराजगंज बाजार में बीते रविवार को विसर्जन जुलूस के दौरान भड़काऊ बयान के साथ डीजे का गाना बजाया जा रहा था। इसके बाद मकान से धार्मिक झंडा मकान से उतारा गया था। जिसके विरोध में हिंसा हुआ था। दुकान और मकानों में आग लगाई गई थी। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्ष पर केस दर्ज किया था।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इसके बाद भी पुलिस एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए मुस्लिम लोगों को गिरफ्तार कर रही है। ऐसे में गरीब लोग परेशान हैं। उनके नुकसान की भरपाई नहीं हो रही है। पुलिस पर विश्वास नहीं है। सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को देकर मामले की जांच सीबीसीआईडी से करवाने की मांग की। इस दौरान इनायत उल्ला, नसीर अहमद, नूरुद्दीन, जिब्राइल खान, अब्दुल गफूर खान, मोहम्मद अहमद खान, सूफियान समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच हिंसा: बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट के फैसले से लोगों में खुशी, जानिए क्या बोले महराजगंज के लोग