प्रयागराज: डेंगू से महिला की मौत, पिता व बेटा अस्पताल में भर्ती
गांव में बीमारी फैलने का भय
थरवई, प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र स्थित इस्माइलगंज गांव में रविवार को एक महिला की डेंगू से मौत हो गई। जबकि उसका पति और बेटा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। पति की हालत नाजुक बताई जा रही है। महिला की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया। वहीं डेंगू को लेकर गांव में दहशत व्याप्त है।
इस्माइलगंज निवासी कंचन 23 वर्ष पत्नी दिलीप पटेल पिछले कई दिनों से डेंगू से पीड़ित थी। उसका पति और बेटा भी डेंगू की चपेट में है। जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। रविवार को महिला कंचन की मौत हो गई।
घरवालो ने बताया कि उनके पति और उनके छोटे से बच्चे को भी डेंगू हुआ है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज फाफामऊ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पति की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीण इस बढ़ते डेंगू के प्रकोप से दहशत में आ गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई दवा का छिड़काव न किए जाने से पूरे गांव में डर बना हुआ है। इसी तरह बाहमालपुर गांव में पिछले सप्ताह मंगलवार को सीता देवी 32 पत्नी राजेंद्र प्रसाद की डेंगू से मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी: नेत्र अस्पताल के उद्घाटन पर बोले सीएम योगी- काशी की विकास यात्रा में नया अध्याय जुड़ा